आप समाचारपत्र, पत्रिकाओं में छपे हुए साक्षात्कार पढ़ें और अपनी रुचि से किसी व्यक्ति को चुनें, उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर कुछ प्रश्न तैयार करें और साक्षात्कार लें।


समाज सेवी- कैलाश सत्यार्थी

(1) आपने सबसे पहले समाज सेवा करने के बारे में कब सोचा|


(2) जैसा कि हम सभी जानते हैं कि युवा अवस्था में सभी लोग नौकरी करना चाहते है और एक बेहतर जीवन जीना चाहते हैं उस समय आपने इस सब को छोड़कर समाज सेवा करने का निर्णय लिया| यह निर्णय लेने के पीछे क्या कारण और उद्देश्य रहे|


(3) कई बार जब आप बंधक बच्चों(बाल मजदूरों) को छुड़ाने जाते हैं तो आपको किस तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं| क्या आपको डर नहीं लगता कि कहीं कोई आप पर हमला न कर दे|


(4) जब आपको नॉवेल पुरूस्कार मिला तो आपको कैसा लगा|


1
1